बिल्कुल Free OTT Apps: मुफ्त में देखें फिल्में और वेब सीरीज, इन ओटीटी एप्स पर है अवसर
बिल्कुल Free OTT Apps: आज का डिजिटल युग ओटीटी का दीवाना है। प्रत्येक सप्ताह ओटीटी पर नई-नई वेब सीरीज तथा फिल्में आ रही हैं। ऐसे में दर्शकों के पास देखने के लिए बहुत सारी चीजें भड़ी पड़ी हैं। यदि किसी ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल ही मुफ्त में मिल जाए, तो देखने मजा और भी आनंदमय हो जाता है। आज हम आपसभी को कुछ ऐसे ही ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर आप फ्री में अनेकों फिल्में तथा वेब सीरीज देख सकते हैं।
बिल्कुल Free OTT Apps
SL.No | App Name | Free Access | Special Requirements |
1 | Jio Cinema | Free access for Jio users, login with Jio number. | Jio SIM required for free access. |
2 | MX Player | Free access to movies and web series, including “Ashram.” | No special requirements, open to all users for free content. |
3 | Voot App | Free video streaming platform for Colors TV shows. | No payment required, access to Colors TV shows for free. |
4 | Tubi | Free access to Hollywood movies and series. | Ad-supported free access, subscription available for ad-free. |
5 | Airtel Xstream | Free access to movies and web series. | Requires an Airtel SIM for access. |
Jio Cinema
जियो सिनेमा ऐप पर आपसभी बॉलीवुड, हॉलीवुड, तथा दक्षिण भारतीय फिल्में एवं वेब सीरीज देख सकते हैं। यदि आपके पास जियो का सिम है, तो आप जियो सिनेमा ऐप का उपयोग करके फ्री में फिल्में तथा सीरीज देख सकते हैं। इसके लिए आपसभी को बस कुछ बिल्कुल ही आसान से तरीके फॉलो करने होंगे:
- अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store या Apple App Store से जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप खोलें तथा “लॉग इन” पर टैप करें।
- अपने जियो नंबर के साथ लॉगीन करें।
- अब आप अपनी मनपसंद की फिल्म व वेब सीरीज आसानी से देख सकते हैं।
यदि आपसभी के पास जियो का सिम नहीं है, तो भी आप जियो सिनेमा ऐप का उपयोग करके फ्री में फिल्में तथा सीरीज देख सकते हैं। इसके लिए आपसभी को किसी भी जियो नंबर से लॉगीन करना होगा। आप अपने किसी मित्र या परिवारजन के जियो नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
MX Player
एमएक्स प्लेयर एक शानदार लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर आपसभी को बॉलीवुड, हॉलीवुड, तथा दक्षिण भारतीय फिल्में एवं वेब सीरीज देखने को मिलती हैं। आप एमएक्स प्लेयर का उपयोग करके फ्री में फिल्में तथा सीरीज देख सकते हैं।
Voot App (बिल्कुल Free OTT Apps: मुफ्त में देखें फिल्में और वेब सीरीज, इन ओटीटी एप्स पर है अवसर)
वूट ऐप एक लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर आपसभी को कलर्स टीवी के सभी शोज देखने को मिलते हैं। आप वूट ऐप का उपयोग करके फ्री में कलर्स टीवी के शो बिल्कुल आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ आसान तरीकों को फॉलो करने होंगे:
- अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store या Apple App Store से वूट ऐप डाउनलोड करें।
- “free plan ” चुनें।
- अब आप अपनी पसंदीदा कलर्स टीवी शो देख सकते हैं।
Tubi
ट्यूबी ऐप भी एक बेहद लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर आपसभी को हॉलीवुड फिल्में तथा सीरीज देखने को मिलती हैं। आप ट्यूबी ऐप का इस्तेमाल करके फ्री में हॉलीवुड फिल्में तथा सीरीज देख सकते हैं।
इसके लिए आपको बस कुछ बिल्कुल ही आसान सी तरीकों को फॉलो करने होंगे:
- अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store या Apple App Store से ट्यूबी ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप खोलें तथा “सब्सक्रिप्शन” टैब पर टैप करें।
- “Free Plan” चुनें।
- अब आप अपनी पसंदीदा हॉलीवुड फिल्म या सीरीज आसानी से देख सकते हैं।
xstreme
एयरटेल एक्सट्रीम भी एक बहुत ही खास ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर आपसभी को बॉलीवुड, हॉलीवुड, तथा दक्षिण भारत के फिल्में एवं वेब सीरीज देखने को मिलती हैं। आप एयरटेल एक्सट्रीम का उपयोग करके फ्री में फिल्में तथा वेब सीरीज बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान से तरीकों को फॉलो करने होंगे
- आप सभी अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store या Apple App Store से एयरटेल एक्सट्रीम ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप खोलें तथा “लॉगीन ” पर टैप करें।
- अपने एयरटेल नंबर के साथ लॉग इन करें।
- अब आप अपनी पसंदीदा फिल्म व वेब सीरीज बिल्कुल आसानी से देख सकते हैं। READ MORE : –
Top 5 Best Films of Kriti Sanon
5 Top OTT Latest Movies