2024 Hero Splendor Plus: मोबाईल फोन से भी कम कीमत पर केवल 10,000 रुपए की डाउन पेमेंट में ले जाएं हीरो स्प्लेंडर प्लस अपने घर! जी हां मित्रों हम आपसे बात कर रहे हैं स्प्लेंडर प्लस की यह भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। अगर बात करें इसे अपने घर ले जाने की तो आप इसे बेहद आसान किस्तों पर ले जा सकते हैं।
EMI Plan of 2024 Hero Splendor Plus
हीरो स्प्लेंडर प्लस की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 86,293 रुपए है जिससे आपसभी 10,000 रुपए की डाउन पेमेंट कर अपने घर आसानी से ले जा सकते है। इसे केवल 2,926 रुपए की प्रत्येक महिना EMI Plan पर अपने घर ले जा सकते हैं। परंतु ध्यान रहें यह EMI Plan आपके राज्य तथा डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकते है। इससे अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से अवश्य संपर्क करे।
Price of 2024 Hero Splendor Plus
हीरो स्प्लेंडर प्लस भारत में 4 वेरिएंट विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है जिसमे आपसभी को नौ रंग विकल्प देखने को मिलता है। जिसकी टॉप वेरिएंट की कीमत ₹88,850 रुपए से शुरू होती है। इसके पहिए फ्रन्ट तथा रीयर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। यदि इसके वजन की बात आपसभी से करें तो यह बाइक 112 किलोग्राम की है। जिसमे आपको किक-स्टार्ट, सेल्फ-स्टार्ट तथा i3S के साथ सेल्फ-स्टार्ट मिलता हैं।
Features of 2024 Hero Splendor Plus
हीरो मोटर कॉर्प इंडिया अपने ग्राहकों को उत्साहित करने के लिए इसकी ब्लैक एंड एक्सेंट वैरीअंट तथा 10 मिलीयन संस्करण पेश किए इसके पहिए इंजन तथा चैन कवर को काले रंग से रंगीन किया गया है। हीरो स्प्लेंडर प्लस के पुर्जों को टेलीस्कोपिक फोक्रर्स तथा डुअल शाँक एब्जॉर्बर एवं दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक के साथ लाया गया है। इस बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 11 लीटर है। यह मोटरसाइकिल शक्तिशाली होने के साथ दमदार माइलेज भी प्रदान करती है।
2024 Hero Splendor Plus Engine
हीरो स्प्लेंडर प्लस 100CC को कार्बोरेटेड मोटर को अब हीरो के एक्सचेंज तकनीक के साथ फ्यूल इंजेक्शन के साथ अपडेट कर दिया है। जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है। जो कि या इंजन अब 8000 आरपीएम पर 7.91bhp की शक्ति के साथ 6000rpm पर 8.5nm टॉर्क उत्पन्न करता है। जो की 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित होता है।
ये भी पढ़ें :-
Bajaj Boxer 155 Price In India: Design, Engine, Features
Hero Karizma CE Price In India & Launch Date