Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features

Murari Kumar
Murari Kumar - Senior Content Writer
Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features

Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price – भारत में Honda के बाइक्स  तथा स्कूटर को भारत लोग शक्ति से भरपूर फीचर्स तथा आकर्षक डिजाइन के वजह से बहुत अधिक पसंद करते है। Honda कंपनी भारत के बाजार में बहुत ही जल्द पने नए स्कूटर को 160cc इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है।

Honda कंपनी भारत में जिस स्कूटर को लॉन्च करने वाली है, उस स्कूटर का नाम Honda Stylo 160 रखा गया हैं । Honda के इस स्कूटर पर आपसभी को  बहुत ही आकर्षित डिजाइ देखने को मिल सकता है! Honda Stylo 160 की अगर बात करें तो यह स्कूटर इंडोनेशिया में लॉन्च हो चुका है तथा बहुत ही जल्द भारत में भी लॉन्च होने की संभवना है! तो चलिए आपसभी को  Honda Stylo 160 Launch Date In India तथा साथ ही साथ Honda Stylo 160 Price In India के बारे में विस्तार से जानते का प्रयास करते है।

Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features
Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features

Launch Date of Honda Stylo 160 In India (Expected) 

Honda Stylo 160 की यदि बात करें तो यह एक बहुत ही मनमोहनी स्कूटर है, यह स्कूटर इंडोनेशिया में लॉन्च हो गया है  यदि आपसभी से  Honda Stylo 160 Launch Date In India की बात करें तो अभी तक Honda कंपनी की ओर से इस स्कूटर के लॉन्च डेट को लेकर किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं आया है। कुछ मीडिया न्यूज के रिपोर्ट के आधार पर यह स्कूटर भारत में दिसंबर 2024 के  तक लॉन्च होने की उम्मीद है!

Price of Honda Stylo 160  In India (Expected)

Honda Stylo 160 में आपसभी को बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ शक्ति से भरपूर इंजन भी देखने को मिलता है। अगर Honda Stylo 160 Price In India की बात आपसभी से करें तो यह स्कूटर अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, तथा Honda की ओर से भी इस स्कूटर के कीमत को लेकर किसी भी प्रकार की कोई सूचना  शेयर नहीं किया गया है। परन्तु  कुछ रिपोर्ट के आधार पर इंडिया में इस स्कूटर की कीमत ₹85,000 से लेकर के ₹1,25,000 के बीच होने की संभावना है!

Specifications  of  Honda Stylo 160

Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features
Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features
Scooter Name Honda Stylo 160
Honda Stylo 160 Launch Date In India December 2024 (Expected)
Honda Stylo 160 Price In India ₹85,000 To ₹1,25,000 (Estimated)
Engine  160cc Fuel-injected Engine
Power 15 BHP
Torque  14 Nm
Transmission Automatic CVT
Fuel Tank Capacity 5 Litres
Features  LED headlights and taillights, USB charging port, digital instrument cluster, keyless start, optional idling stop system
Wheels 14″ Alloy

 

Design of Honda Stylo 160 

Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features
Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features

Honda Stylo 160 Design की अगर बात करें तो Honda के इस स्कूटर पर हमें Honda की ओर से बहुत ही आकर्षित  डिजाइन देखने को मिलता है। होंडा स्टाइलो 160 को स्पोर्टी तथा आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किया गया है।

इस स्कूटर में हमें Honda  कंपनी की ओर से LED हैडलाइट, LED टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स तथा साथ ही साथ  टेलिस्कोपिक फोर्क भी देखने को मिलता है। यदि कलर ऑप्शन की बात करें तो इस स्कूटर में हमें अनेकों कलर ऑप्शन देखने की मिलता है।

Engine of Honda Stylo 160

Honda Stylo 160 एक बहुत ही  शानदार स्कूटर होने वाला है। Honda Stylo 160 Engine की यदि आपसभी से बात करें तो इस स्कूटर में हमें BS6 कंप्लेंट 160cc का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 15 BHP की पावर तथा 14 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। अगर माइलेज की बात आपसभी से करें तो इस स्कूटर में हमें 45-60 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल सकता है!

Honda Stylo 160 Launch Date In India & Price: Engine, Design, Features

Features of Honda Stylo 160

Honda Stylo 160 फीचर्स की अगर आपसभी से बात करे तो हमें इस Scooter में Honda कंपनी की ओर से अनेकों  शक्ति से भरपूर  फीचर्स देखने को मिल जाते है। यदि इस स्कूटर के फीचर्स की बात आपसभी करें तो हमें इस स्कूटर में Honda कंपनी की ओर से हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स, टेलिस्कोपिक फोर्क, स्मार्ट की, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डुअल ट्रिप मीटर, इको मोड जैसे अनेकों फीचर्स देखने को मिल सकता है!

ये भी पढ़ें  :-

Hero Xoom 125R Price In India & Launch Date
Hero Xoom 160 Launch Date In India & Price
Share This Article
By Murari Kumar Senior Content Writer
Follow:
I am Creative Senior Content Writer with 5+ years of experience producing articles, newsletters, and social media content with full SEO.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *