Hyundai Santa Fe आ रही है Fortuner के टक्कर में,फीचर्स ऐसी की दीवाने को जाओगे आप
Hyundai Santa Fe: Hyundai निरंतर अपनी एसयूवी को अपडेट कर रही हैं। हुंडई ने भारत के बाजारों में बड़ी एसयूवी की बढ़ रही मांग को देखते हुए लॉन्च करने वाली है, Hyundai Santa Fe लॉन्च होने पर यह गाड़ी सीधी तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर तथा एमजी ग्लोस्टर जैसी गाड़ियों को जबर्दस्त टक्कर देने वाली है। इसे न्यू डिजाइन तथा बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किये जाने की उम्मीद है इसे इसी साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया जाएगा, जबकि की भारत बाजारों में इसे 2024 के अंतिम तक अथवा फिर 2025 की शुरु में लॉन्च कर सकती है।
Design of Hyundai Santa Fe
हुंडई की इस बड़ी गाड़ी का डिजाइन पुराने गाड़ी की तुलना में बिल्कुल ही अलग होने वाली है। हुंडई ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इसे लंबा व्हीलबेस के साथ पेश किया जाएगा, जिस कारण से इसमें 3 लाईन की सुविधा मिलने वाली हैं। डिजाइन में इसे तीखी लाइने मिलती है तथा बोल्ड लुक मिलता है। गाड़ी में न्यू एच पैटर्न के साथ हेड लाइट तथा टेल लाइट मिलता है, सामने की ओर पूरी चौड़ाई में चलने वाली एलइडी स्ट्रिप लाइट है एवं हेक्सागोनल व्हील आर्च, मोटी बॉडी क्लैड्डिंग, स्पोर्टी एलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स तथा 90 डिग्री तक खुलने वाला डोर भी मिलता है।
Cabin of Hyundai Santa Fe
अंदर केबिन की ओर हमें अनेकों बेहतरीन लग्जरी सुविधाएं प्राप्त होने वाली है। इसे अंदर की ओर कई थीम के साथ पेश किया जाएगा। अंदर की ओर हमें लाजवाब लेदर सीट उपहॉलस्ट्री के साथ कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा तथा न्यू डिजाइन(New Look) किया गया सेंट्रल कंसोल के साथ डैशबोर्ड लेआउट मिलता है। अंदर में आपसभी को और अनेक बेहतरीन फीचर्स की पेशकश की गई है। इसके अंदर में एक लंबा डिजाइन वाला AC वेंट्स दिया गया है, एवं इसके अलावा अब बटंस के स्थान पर अधिकतर टच पैनल्स की उपलब्ध की गई है।
Features of Hyundai Santa Fe
सुविधाओं की यदि बात करें तो इसमें कई न्यू शानदार सुविधाओं को जोड़ा गया है इसके अलावा भी कंपनी ने इसके इंटीरियर पर काफी ज्यादा काम किया है जहां पर इसे नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट मिलता है जो कि आपको प्रीमियम महसूस करवाने वाली है। सुविधाओं में 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तथा वायरलेस एंड्राइड ऑटो एवं एप्पल कारप्ले के सुविधा मिलती है। एसयूवी में शानदार चमड़े का इस्तेमाल किया गया है, तथा इसके अलावा वायरलेस चार्जिंग, ट्रिपल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा जैसे स्पेशल फीचर्स मिलते हैं।
SL.No. | Aspect | Details |
1 | Generation | Fifth Generation |
2 | Design Highlights | – Boxy shape derived from a long wheelbase and wide tailgate area – High bonnet, H-shaped headlamps, and sharp fenders at the front – Unconventional ‘lifestyle-based’ design to maximize boot capacity – 21-inch wheels, high roofline, and sharp wheel arches in profile – Controversially boxy rear design reminiscent of 1980s SUVs – Interior features horizontal and vertical lines, H-motif design, panoramic sunroof, and a giant curved display |
3 | Interior Features | – Horizontal and vertical lines with an H-motif design – Panoramic sunroof – Giant curved display connecting 12.3-inch digital cluster and infotainment system – Dual wireless charging – Brightly colored seats and headliner for a sense of spaciousness – Soft-touch wood-patterned garnish – Nappa leather seats for a luxury appeal |
4 | Engine Options | Korea and North America: – 2.5-litre turbocharged engine (around 280bhp) – 1.6-litre turbocharged hybrid (180bhp) Europe: – 1.6-litre turbocharged hybrid – 1.6-litre turbocharged plug-in hybrid (around 160bhp) Other Regions: – 2.5-litre petrol engine (around 195bhp) |
5 | Launch Schedule | – Launch in Korea in the second half of the year – Launch in North America/Europe in the first half of next year – North American premiere at the 2023 Los Angeles Auto Show |
Safety features of Hyundai Santa Fe
हालांकि अभी तक Santa Fe के सुरक्षा फीचर्स के बारे में कोई विशेष जानकारी सामने नहीं आई है, परंतु हमें उम्मीद है कि इस शानदार सुरक्षा सुविधाओं के साथ ली किया जाने वाला है। इसके अलावा इसे शानदार फीचर्स के साथ आने वाली ADAS तकनीकी के साथ भी पेश किया जाएगा।
Engine of Hyundai Santa Fe
बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए उत्तरी अमेरिका तथा कोरिया देश में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। 2.5 लीटर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन जो की 280 बीएचपी का पावर देता है। 1.6 लीटर टर्बो चार्ज का हाइब्रिड इंजन जो की 180 बीएचपी का पावर देता है। इसके अलावा खास यूरोप के लिए इसमें 1.6 लीटर टर्बो चार्ट हाइब्रिड इंजन एवं प्लगइन हाइब्रिड इंजन विकल्प के संग पेश किया जाता है। इसे भारत के बाजारों में किस इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
Price of Hyundai Santa Fe in India
आगामी हुंडई संता फे को भारत के बाजारों में पेश किया जाएगा या नहीं इसके बारे में किसी प्रकार की कोई पुष्टि या फिर आधिकारिक तौर पर विशेष जानकारी सामने निकल कर नहीं आई है। परन्तु यदि इसे भारत के बाजारों में लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत लगभग 45 लाख रुपए से 55 लाख रुपए या इससे भी अधिक होने की संभावना है।
Launching Date of Hyundai Santa Fe in India
इसे भारत के बाजारों में मीडिया रिपोर्ट्स के अंतर्गत 2024 में लॉन्च किये जाने की संभावना है।
Hyundai Santa Fe Rivals
लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला Toyota Fortune, MG Gloster, Jeep Meridian तथा Skoda Kodiaq के साथ अन्य गाड़ीयों से होगा।