Dry Day Review: रिलीज़ के तुरंत बाद ही ट्रेंड कर रही पंचायत के सचिव की धमाकेदार फिल्म!

Murari Kumar
Murari Kumar - Senior Content Writer
Dry Day Review: रिलीज़ के तुरंत बाद ही ट्रेंड कर रही पंचायत के सचिव की धमाकेदार फिल्म!

Dry Day Review: रिलीज़ के तुरंत बाद ही ट्रेंड कर रही पंचायत के सचिव की धमाकेदार फिल्म!

Dry Day Review: इस शानदार आर्टिकल में आप सभी लोगों का स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम ड्राई डे रिव्यू (Dry Day Review) के बारे में विस्तारपूर्वक बात करने जा रहे हैं. यह एक बेहद ही खास प्रतिक्षित सीरीज थी. इस फिल्म में हमें सबके पसंदीदा जीतू भैया दिख रहे हैं. आपसभी को बता दे कि कई दिनों से लोग इसकी निरंतर प्रतीक्षा कर रहे थे. इस फिल्म के डायरेक्टर सौरभ शुक्ला हैं. इस फिल्म से लोगों को बहुत अधिक उम्मीदें थी. इस फिल्म को एक मिक्स मसालेदार तरीके से बनाया गया है.

Dry Day Review: रिलीज़ के तुरंत बाद ही ट्रेंड कर रही पंचायत के सचिव की धमाकेदार फिल्म!
Dry Day Review: रिलीज़ के तुरंत बाद ही ट्रेंड कर रही पंचायत के सचिव की धमाकेदार फिल्म!

इसमें फिल्म में  आपसभी को भरपूर मात्रा में कॉमेडी देखने को मिलेगी. यह सीरीज आज ही रिलीज हुई है. आपसभी  इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसे आईएमडीबी ने 7.9 की रेटिंग दी हुई है. इसमें एक मजेदार कहानी को प्रयोगात्मक तरीके से लोगों के सामने रखने की सम्पूर्ण कोशिश की गई है. आईए जानते हैं इस फिल्म (Dry Day Review) के बारे में विस्तार से पूर्वक

Dry Day Review

 इस फिल्म में हमें कई दिग्गज कलाकारों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट देखने को मिलेगी .जिसमें स्वयं पंचायत के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार शामिल है. इस फिल्म में हमें कहानी के रूप में एक कॉमेडी को राजनैतिक  पृष्ठभूमि के साथ मिलाकर दिखाया किया जा रहा है. कई लोग इस फिल्म को काफी शानदार बता रहे हैं. वहीं कई लोग इसकी खूब आलोचना करने से भी नहीं कतरा रहे हैं. फिल्म में ऐसे कई जगह हैं जहां पर जितेंद्र कुमार ने गन्नू का किरदार बड़े ही लाजबाब  तरीके से निभाया है. वहीं दूसरी ओर श्रिया ने उनकी पत्नी का किरदार शानदार तरीके से निभाया है. इन दोनों ने मिलकर फिल्म (Dry Day Review) को और शानदार  बना दिया है.

Dry Day Review: रिलीज़ के तुरंत बाद ही ट्रेंड कर रही पंचायत के सचिव की धमाकेदार फिल्म!
Dry Day Review

कास्टिंग में है कितना दम

फिल्म की कास्टिंग में ही मुख्य पटल पर हमें जितेंद्र कुमार एवं श्रिया दिख रही है. यह दोनों अनुभवी व मजे हुए कलाकार हैं. इन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक शानदार  फिल्में दी हैं. उनकी यह फिल्म पूर्णतः एक कॉमेडी, राजनीतिक ड्रामा है. इसका ट्रेलर 14 दिसंबर 2023 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Director of Dry Day Movie

इस फिल्म को सौरभ शुक्लाजी ने डायरेक्ट किया है. सौरभ शुक्ला ने बड़े ही नजदीकी  से इस फिल्म का निर्देशन किया है. उन्होंने इस फिल्म को हास्यपद बनाने के लिए अनेकों प्रयोग किए हैं. उनके द्वारा बनाये प्रयोग स्क्रीन पर साफ-साफ प्रदर्शित होते हैं. सौरभ शुक्लाजी ने फिल्म की कास्टिंग, फिल्म की कहानी के अनुसार ही लिया है. सौरभ शुक्ला ने जितेंद्र तथा श्रेया की मौजूदगी को बड़े ही शानदार तरीके से प्रयोग में लिया है.

कॉमेडी और राजनीतिक तत्वों का भरपूर मिश्रण

इस फिल्म में हमें कॉमेडी और राजनीतिक से जुड़े तथ्यों को  समिल्लित रूप में मिला कर दिखाया जा रहा है. फिल्म की कहानी को बेहद सटीक तरीके से पेश करने के लिए संपूर्ण रूप से इसके लेखक व निर्देशक मुख्य जिम्मेदार हैं. इस फिल्म के लेखक सौरभ शुक्लाजी  है. सौरभ शुक्ला ने ढेर सारे प्रोजेक्ट में इससे पूर्व भी काम किया है. फिल्म की कहानी के अनुसार ही इसकी कास्टिंग की गई है. दरअसल कास्टिंग बहुत मजबूत है यदि आप जितन्द्र कुमार के फैन है तो आपको जरूर इसे देखनी चाहिए.

Dry Day Review: रिलीज़ के तुरंत बाद ही ट्रेंड कर रही पंचायत के सचिव की धमाकेदार फिल्म!
Dry Day Review
SL.No Information Details
1 Movie Name Dry Day
2 Release Date 22 December, 2023
3 Genre Comedy Drama
4 OTT Platform Amazon Prime Video
5 Lead Role Male Jitendra Kumar
6 Lead Role Female Shriya Pilgaonkar
7 Director Saurabh Shukla

ऐसे ही शानदार आर्टिकल्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ  jeevikanews.com पर !

Share This Article
By Murari Kumar Senior Content Writer
Follow:
I am Creative Senior Content Writer with 5+ years of experience producing articles, newsletters, and social media content with full SEO.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *