संदीप माहेश्वरी एवं विवेक बिंद्रा में से कौन सबसे अधिक अमीर, जानें दोनों के पास कितनी सम्पति?

Murari Kumar
Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra

संदीप माहेश्वरी एवं विवेक बिंद्रा में से कौन सबसे अधिक अमीर, जानें दोनों के पास कितनी सम्पति?

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: देश के जानेमाने मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी एवं विवेक बिंद्रा के बीच आपस में मतभेद चल रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ न सिर्फ अपने वीडियो में, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर टिप्पणी कर रहे हैं. दोनों के फैंस भी एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर दोनों को ट्रेंड पर चला रहे हैं. आइए आज आप सभी कों बतातें हैं कि संदीप माहेश्वरी एवं विवेक बिंद्रा में से कौन सबसे अधिक अमीर है.

कितना कमा लेते हैं संदीप माहेश्वरी

संदीप माहेश्वरी एवं विवेक बिंद्रा में से कौन सबसे अधिक अमीर, जानें दोनों के पास कितनी सम्पति?
Sandeep Maheshwari Youtube

संदीप माहेश्वरी की कुल नेटवर्थ करीब- करीब 33 करोड़ रुपये है. उनकी कुल संपत्ति करीब 4 मिलियन डॉलर के आस-पास है. मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी  एक महीने में करीब-करीब  30 से 50 लाख रुपये कमा लेते हैं. जबकि उनकी सालाना कुल कमाई 3-4 करोड़ रुपये है. उनकी प्रोपर्टी की कुल कीमत 17 करोड़ रुपये लगभग है. संदीप महेश्वरी के पास दिल्ली में एक घर एवं दफ्तर है. माहेश्वरी के पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद  हैं. माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर 28.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. संदीप माहेश्वरीजी  भारत के  स्टॉक इमेज की सबसे बड़ी कंपनी Imagesbazaar.com के संस्थापक हैं. इस साइट पर लाखों की कीमत में मात्र एक तस्वीर बिकती है

संदीप माहेश्वरी एवं विवेक बिंद्रा में से कौन सबसे अधिक अमीर, जानें दोनों के पास कितनी सम्पति?
Vevek Vindra Youtube

.

विवेक बिंद्रा के पास कितनी संपत्ति

विवेक बिंद्रा की नेटवर्थ तकरीबन 90 करोड़ रूपये है. उनकी पूरी संपत्ति 1 मिलियन डॉलर के नजदीक है. बिजनेसमैन तथा मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा एक महीने में लगभग 40 से 50 लाख रुपये कमा लेते हैं. एक साल में विवेक बिंद्रा करीब करीब  7 से 9 करोड़ रुपये कमाते हैं. विवेक बिंद्रा के पास दिल्ली में शानदार  लग्जरी हाउस तो है ही, साथ ही साथ नोएडा में भी प्रोपर्टी है. बिंद्रा के यूट्यूब पर 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. विवेक  बिंद्रा यूट्यूब से अधिक अपनी कंपनी Bada business से कमाते हैं. कुछ  मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि बिंद्रा इस कंपनी से करोड़ों कमाते हैं.

दोनों में से कौन सबसे अमीर कौन ? (संदीप माहेश्वरी एवं विवेक बिंद्रा में से कौन सबसे अधिक अमीर, जानें दोनों के पास कितनी सम्पति?)
विवेक बिंद्रा संदीप माहेश्वरी से ज्यादा अमीर कौन  हैं. माहेश्वरी की नेटवर्थ एवं  संपत्ति बिंद्रा से कम है. मासिक तथा सलाना आय में भी बिंद्रा माहेश्वरी से आगे हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक बिंद्रा एक साल में माहेश्वरी से दोगुना कमाते हैं. बिंद्रा का बिजनेस टर्नओवर भी माहेश्वरी से कही ज्यादा अधिक हैं.

Disclaimer: यहां दी गई सभी तरह की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर पूर्णतः आधारित है.  जीविका न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *