Diwali Offer Tata motors की ओर से इस दिवाली खुशियों की बौछार, इन गाड़ियों पर मिला रहा हैं जबर्दस्त छूट, जल्दी करें !

Murari Kumar - Senior Content Writer
Diwali Offer Tata motors की ओर से इस दिवाली खुशियों की बौछार, इन गाड़ियों पर मिला रहा हैं जबर्दस्त छूट, जल्दी करें !

Diwali Offer Tata motors की ओर से इस दिवाली खुशियों की बौछार, इन गाड़ियों पर मिला रहा हैं जबर्दस्त छूट, जल्दी करें !

Diwali Offer Tata Motors Cars: टाटा मोटर्स इस दिवाली अपनी गाड़ियों पर जबर्दस्त छूट दे रही है। वर्तमान समय में टाटा मोटर्स भारतीय बाजार की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्मात कंपनी है। टाटा मोटर्स की गाड़ियां बाजार में सबसे अधिक  सुरक्षित गाड़ियां मानी जाती है। नीचे टाटा मोटर्स दिवाली के जबर्दस्त छूट के बारे में सभी गाड़ियों की जानकारी निम्नप्रकार से दी गई है :-

Diwali Offer Tata motors
Car Model Total Discount Cash Discount Exchange Bonus Corporate Discount
Tata Harrier ₹1.4 lakh ₹75,000 ₹50,000 ₹15,000

 

पुरानी जेनरेशन टाटा हैरियर की कीमत भारतीय बाजार में 18.33 लाख रुपए से 27.80 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है।

टाटा हैरियर को 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ इसके कार्यों का संचालन  किया जाता है जो की 170 बीएचपी तथा 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल एवं  सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। कंपनी दावा करती है कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 16.80 kmpl तथा  ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.60 kmpl का माइलेज देती है।

फीचर्स में से 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एवं डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के सुविधा मिलती है। इसके अलावा ऐसे 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ हवादार सीट तथा  ADAS तकनीकी जैसी विशेष महत्वपूर्ण फीचर्स मिलते हैं।

Tata Safari Old Generation

टोटल  छूट 1.4 लाख  

Diwali Offer Tata motors
Car Model Total Discount Cash Discount Exchange Bonus Corporate Discount
Tata Safari ₹1.4 lakh ₹75,000 ₹50,000 ₹15,000

 

टाटा सफारी की कीमत भारतीय बाजार में 19 लाख रुपए से शुरू होकर 28.79 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। सफारी को भी 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ कार्यों का संचालन किया जाता है जो की 170 बीएचपी और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल व सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। सुविधाओं में यह टाटा हैरियर के तुलना में एकसमान है।

टाटा सफारी फेसलिफ्ट और टाटा हैरियर फेसलिफ्ट को कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में नए रंग रूप के साथ पेश किया गया है।

Tata Tiago

कुल छूट 55,000 रुपए 

टाटा मोटर्स अपनी एंट्री लेवल हैचबैक टाटा टियागो पर 55,000 की छूट दे रही है, इसके बारे में नीचे निम्नप्रकार से जानकारी दी गई है :-

Diwali Offer Tata motors
Car Model Fuel Type Total Discount Cash Discount Exchange Bonus Corporate Discount
Tata Petrol Petrol ₹55,000 ₹35,000 ₹15,000 ₹5,000
Tata CNG (Old) CNG ₹75,000 ₹50,000 ₹20,000 ₹5,000
Tata CNG (New) CNG ₹20,000 ₹20,000 N/A N/A

टाटा टियागो की कीमत भारत के बाजारों में 5.60 लाख रुपए से 8.20 लाख एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है, जोकि 86 बीएचपी तथा 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल एवं  पांच स्पीड एमटी गियर बॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा इस सीएनजी संस्करण के रूप  में भी पेश किया जाता है।

Tata Tigor

कुल छूट 55,000 रुपए  

टाटा मोटर्स अपनी एंट्री लेवल सेडान टैगोर पर भी एक-समान छूट दे रही है।

Tigor

 

Diwali Offer Tata motors
Car Model Fuel Type Total Discount Cash Discount Exchange Bonus Corporate Discount
Tata Petrol Petrol ₹55,000 ₹35,000 ₹15,000 ₹5,000
Tata CNG (Old) CNG ₹75,000 ₹50,000 ₹20,000 ₹5,000
Tata CNG (New) CNG ₹20,000 ₹20,000 N/A N/A

 

 

Tigor की कीमत भारत के बाजार में 6.30 लाख रुपए से 8.95 लाख रुपए एक शोरूम दिल्ली रखी गई है। इसे संचालित करने के लिए 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाता है जो किया 86 बीएचपी तथा 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल एवं पांच स्पीड एमटी ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसे भी सीएनजी संस्करण के रूप में पेश किया जाता है।

punch Tata motors

कुल छूट 15, 000  

टाटा पंच पर इस दिवाली ₹15000 की छूट दी जा रही है, जिसमें कि राज्य के आधार पर 5000 तथा कॉर्पोरेट छूट के नाम पर ₹10000  तक की छूट दी जा रही है।

टाटा पंच की कीमत भारतीय बाजार में 6 लाख से शुरू होकर 10 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 88 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसे सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है। सीएनजी में कोई छूट नहीं हैं।

Tata Altroz

कुल छूट 35000 रुपए 

टाटा अल्ट्रोज टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाले एक प्रीमियम हैचबैक है, जिस पर की कंपनी इस दिवाली ₹35000 की छूट दे रही है। नीचे छूट की पूरी जानकारी दी इस प्रकार से दी गई है :-

Diwali Offer Tata motors
Car Model Total Discount Cash Discount Exchange Bonus Corporate Discount
Tata Altroz ₹35,000 ₹20,000 ₹10,000 ₹5,000

 

टाटा  अल्ट्रोज की कीमत भारत के बाजार में 6.60 लाख रुपए से 10.74 लाख रुपए  तक  एक्स शोरूम है। वहीं इसका सीएनजी संस्करण की कीमत 7.55 लाख रुपए से शुरू है। इसे 1.2 लीटर नेचरली एक्सेप्टेड पेट्रोल इंजन तथा 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है। इसके अलावा भी इसे 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ में संचारित किया जाता है।

इसे ट्विन सिलेंडर तकनीकी के साथ एवं  सिंगल सिलेंडर तकनीकी के साथ भी पेश किया गया है।

 

Share This Article
By Murari Kumar Senior Content Writer
Follow:
I am Creative Senior Content Writer with 5+ years of experience producing articles, newsletters, and social media content with full SEO.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version