Maruti Jimny पर ग्राहकों को बड़ी राहत 1.32 लाख रुपए की छूट! खरीदना हुआ आसान 

Murari Kumar - Senior Content Writer
Maruti Jimny

Maruti Jimny पर ग्राहकों को बड़ी राहत 1.32 लाख रुपए की छूट! खरीदना हुआ आसान 

Maruti Jimny: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में अपनी पहले ऑफ रोडर एसयूवी jimny पर 1.32 लाख की छूट दे रही है। इसके अलावा भी मारुति सुजुकी अपनी एरिना डीलरशिप के अंतर्गत  सभी गाड़ियों पर बहुत बेहतरीन छूट  दे रही है। मारुति जिम्नी को प्रथम  बार भारत के  बाजारों में ऑटो एक्सपो 2023 में अनावरण किया गया था, इसके बाद इसे जून में लॉन्च किया गया। इसी के साथ कंपनी ने Marutu Fronx को भी अनावरण किया था, जो किया भारत के बाजार में बहतु ही अच्छा परफॉर्म कर रही है। Maruti Jimny पर ग्राहकों को बड़ी राहत 1.32 लाख रुपए की छूट! खरीदना हुआ आसान !

Maruti Jimny

कुल छूट 1 लाख रुपए  

Maruti Jimny पर ग्राहकों को बड़ी राहत 1.32 लाख रुपए की छूट! खरीदना हुआ आसान , नीचे छूट के बारे में निम्नलिखित प्रकार से जानकारी दी गई है :-

Variant Cash Discount (Rs.) Exchange Bonus (Rs.)
Zeta 50,000 50,000
Alpha 0 20,000
Maruti Jimny
Maruti Jimny पर ग्राहकों को बड़ी राहत 1.32 लाख रुपए की छूट! खरीदना हुआ आसान

हालांकि कुछ डीलरशिप मारुति सुजुकी जिम्नी पर 1.32 लाख रुपए की छूट दे रही थी, तथा इसको छोड़कर डीलरशिप के आधार पर स्पेशल बोनस भी दिया जा रहा था।

ध्यान दें : यह ऑफर नवंबर अंतिम तक मान्य रहने वाला है।  यह सभी छूट की जानकारी आपके शहर तथा डीलरशिप के आधार पर कुछ  हद तक अलग-अलग हो सकता है, हमारा अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम से अवश्य संपर्क करें।

Maruti Jimny price in India

Maruti Jimny पर ग्राहकों को बड़ी राहत 1.32 लाख रुपए की छूट! खरीदना हुआ आसान

मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत भारत के  बाजारों में 12.74 लाख रुपए से 15.05 लाख रुपए एक्स शोरूम रखा गया है। आपसभी इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से एवं अपने डीलरशिप के आधार पर कर सकते हैं।

Jimny variant & colours

जिम्नी को केवल भारत के  बाजारों में दो ही वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है, Zeta तथा Alpha वेरिएंट।

इसके कुल 7 रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है जिसमें की दो ड्यूल टोन रंग विकल्प है तथा पांच मोनोटोन रंग विकल्प सम्मिलित है। डुएल टोन रंग विकल्प में Kinetic Yellow के साथ Bluish Black Roof  एवं Sizzling Red के संग Bluish Black Roof  हैं। मोनोटोन में Sizzling Red, Granite Grey, Nexa Blue, Bluish Black तथा Pearl Arctic White  सम्मिलित हैं।

Maruti Jimny Features

सुविधाओं में इसे 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एवं वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा प्राप्त होती है। अन्य हाईलाइट में इसे हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, यूएसबी टाइप के चार्जिंग पोर्ट, स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल्स, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम व प्रीमियम लेदर सीट मिलता है।

Maruti Jimny पर ग्राहकों को बड़ी राहत 1.32 लाख रुपए की छूट! खरीदना हुआ आसान

Maruti Jimny पर ग्राहकों को बड़ी राहत 1.32 लाख रुपए की छूट! खरीदना हुआ आसान!

SL.No. Feature/Specification Maruti Jimny
1 Engine 1.5-liter 4-cylinder
2 Power Output Approximately 105 horsepower
3 Transmission 5-speed manual or 4-speed automatic
4 Seating Capacity 4-5 people (depending on variant)
5 Four-Wheel Drive Yes
6 Ground Clearance Around 210 mm
7 Infotainment System Touchscreen with Apple CarPlay and Android Auto compatibility
8 Safety Features Dual airbags, ABS, EBD, ESP, Hill Hold Control, ISOFIX child seat anchors, etc.
9 Dimensions (L x W x H) Approximately 3,625 mm x 1,645 mm x 1,730 mm
10 Wheelbase Around 2,250 mm
11 Price Range (Approx.) starting from Rs. 12.74 lakh

इस ऑफरोडिंग एसयूवी में 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस तथा 208 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जबकि आप इसके दूसरे पंक्ति को मोड़ कर के 332 लीटर का बूट स्पेस प्राप्त कर सकते हैं।

Safety features  of Maruti Jimny

सुरक्षा फीचर्स में से सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, और पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा मिलता है।

Engine of  Maruti Jimny

बोनट के नीचे इसे संचालित करने के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाता है। यह इंजन 105 बीएचपी तथा 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसका इंजन 5 स्पीड मैनुअल एवं चार स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है, व बेहतरीन ऑफ रोडिंग के लिए इस पर 4WD हाई तथा 4wd लो स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। कंपनी का मानना हैं कि यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 16.94 kmpl का माइलेज देती है, वहीं पर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 16.39 kmpl का माइलेज प्रदान करती  है।

मारुती सुजुकी jimny का मुकाबला भारतीय बाजार में महिंद्रा थार एवं  Force Gurkha   जैसे गाड़ियों के साथ होती है। परन्तु  यह दोनों गाड़ियां तीन दरवाजा संस्करण के साथ आती है। बहुत जल्द भारत के बाजार में महिंद्रा थार 5 डोर तथा फोर्स एवं का फाइव डोर की पेशकश होने वाली है।

 

 

 

 

Share This Article
By Murari Kumar Senior Content Writer
Follow:
I am Creative Senior Content Writer with 5+ years of experience producing articles, newsletters, and social media content with full SEO.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version