लॉन्च से पहले सामने आई New Toyota Fortuner की मनमोह लेने वाली धमाल का लुक

Murari Kumar - Senior Content Writer
New Toyota Fortuner

लॉन्च से पहले सामने आई New Toyota Fortuner की मनमोह लेने वाली धमाल का लुक

New Toyota Fortuner 2025: टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत के बाजारों की सबसे बड़ी एसयूवी है। तथा इसका डिमांड भी भारत के बाजारों में  अन्य गाड़ियों की तुलना में सर्वाअधिक है। टोयोटा फॉर्च्यूनर का उपयोग बड़े से बड़े नेता तथा व्यापारी करते हैं। इसके साथ ही टोयोटा फॉर्च्यूनर भारत के लोगों की ड्रीम एसयूवी बनी हुई है। तथा अब कंपनी अपनी इसी बढ़ते लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए बहुत जल्द अपनी न्यू जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है, जिसका की पहली गुप्त तस्वीर(लुक) सामने आया है।

New Toyota Fortuner
लॉन्च से पहले सामने आई New Toyota Fortuner की मनमोह लेने वाली धमाल का लुक

Design Of Toyota Fortuner 2025

न्यू  पीढ़ी टोयोटा फॉर्च्यूनर को शानदार TNGA प्लेटफार्म पर आधारित कर तैयार किया जाने वाला है, जो कि आपसभी को बेहतर ऑफ रोडिंग के साथ ज्यादा कंफर्ट भी प्रदान करने वाली है। इसके साथ ही साथ न्यू  टोयोटा फॉर्च्यूनर पुराने संस्करण की तुलना में शानदार डिजाइन भाषा के साथ आने वाली है।टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अगले साल अपनी न्यू  पीढ़ी टोयोटा हीलक्स को लॉन्च करने वाली है, तथा इसी के साथ नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी अनावरण किया जा सकता है,

लॉन्च से पहले सामने आई New Toyota Fortuner की मनमोह लेने वाली धमाल का लुक

जो की काफी हद तक हीलक्स से  मिलता जुलता ही होने वाला है। आगे  की तरफ पुनः डिजाइन किया गया फ्रंट ग्रील के साथ नई एलइडी डीआरएल तथा हेडलाइट सेटअप मिलने वाला है, इसके साथ ही इसे अब और  भी अधिक अपीलिंग लुक वाला स्किड प्लेट एवं  चारों तरफ मनमोह लेनेवाली डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा।

इसके साथ ही साथ इसके चक्कों को भी अपडेट किया जा रहा है, वर्तमान Toyota Fortuner की तुलना में अब बड़े डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं।पीछे की ओर भी नया एलईडी टेल लाइट तथा स्टॉप लैंप के साथ संशोधित बंपर एवं स्पीड प्लेट मिलने वाला है। वर्तमान फॉर्च्यूनर के तुलना में नई जनरेशन फॉर्च्यूनर के सामने आई गुप्त धमाल लुक काफी अधिक एग्रेसिव तथा आक्रामक लुक के साथ आ रही है।

लॉन्च से पहले सामने आई New Toyota Fortuner की मनमोह लेने वाली धमाल का लुक

Cabin of New Toyota Fortuner

केवल बाहर बाहर परिवर्तन ही नहीं न्यू पीढ़ी फॉर्च्यूनर के अंदर भी हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। अंदर की ओर केबिन में अब न्यू डैशबोर्ड लेआउट के साथ केंद्रीय कंसोल तथा प्रीमियम असबाब का लेदर सीट मिलने वाला है। इसके साथ ही इसमें न्यू डिजाइन किया गया एक कंट्रोल,अनेकों  स्थानों पर सॉफ्ट टच तथा  पीछे की सवारी  के लिए भी ऐसी वेंट्स दिए जाने वाले हैं। लंबी दूरी के लिए न्यू पीढ़ी की फॉर्च्यूनर में  बेहतर विकल्प मिलने वाला है।

New Toyota Fortuner Cabin

Features list of New Toyota Fortuner

सुविधाओं की यदि बात की जाय तो इस फॉर्च्यूनर को बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एवं वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की खास सुविधा मिलने वाली है। अन्य हाईलाइट में इसे वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट तथा  वेलकम सेट फंक्शन, एंबिएंट लाइटिंग, डुएल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल इत्यादि शामिल है।

https://jeevikanews.com/category/automobile/

Safety features Of New Toyota Fortuner

सुरक्षा सुविधा के दृष्टिकोण से यदि बात किया जाय तो इसमें अब स्टैंडर्ड तौर पर 7 एयरबैग तथा टॉप मॉडल में 8 एयरबैग के साथ संचालित किया जा सकता है! इसके अलावा अन्य हाईलाइट में इसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, ABS के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर एवं ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसी मुख्य  सुरक्षा सुविधा मिलने वाली है। इसके अलावा भी आशा कर रहे हैं, कि इसे एडवांस न्यू तकनीकी के साथ संचालित किये जाने की संभावना हैं !

लॉन्च से पहले सामने आई New Toyota Fortuner की मनमोह लेने वाली धमाल का लुक

 Engine Of  New Toyota Fortuner

न्यू फॉर्च्यूनर के अनुपात में भी परिवर्तन किया जा सकता है, तथा इसी के साथ इसे अब हाइब्रिड तकनीकों  के साथ  संचालित किया जा सकता है। New Toyota Fortuner को 2.8 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन के साथ संचालित किया जाने वाला है। माइल्ड हाइब्रिड इंजन 48 वोल्ट तकनीकी के साथ होगा।

हालांकि विदेशों में न्यू जनरेशन फॉर्च्यूनर को 2.4 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। जैसे कि कई शानदार गाड़ियों में प्रयोग किया जाता है।

 Launching  Date Of New Toyota Fortuner

न्यू  पीढ़ी फॉर्च्यूनर को 2024 के अंत तक या फिर 2025 के शुरुआत में भारत के बाजारों में लॉन्च किये जाने की उम्मीद  है। हालांकि न्यू जनरेशन हिलक्स को नये साल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया जाने वाला है, जिसके साथ ही न्यू जनरेशन फॉर्च्यूनर को भी अनावरण किया जाने वाला है जो कि अन्य गाड़ीयों से बेहतर होने वाली हैं ।

Price Of  New Toyota Fortuner in India

वर्तमान समय में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत भारत के बाजारों में 33.43 लाख रुपए से शुरू होकर 51.44 लाख रुपए एक्स शोरूम तक रखी गई है। आने वाली फॉर्च्यूनर की कीमत इस कीमत से प्रीमियम होने वाली है।

लॉन्च से पहले सामने आई New Toyota Fortuner की मनमोह लेने वाली धमाल का लुक

Source

 

 

Share This Article
By Murari Kumar Senior Content Writer
Follow:
I am Creative Senior Content Writer with 5+ years of experience producing articles, newsletters, and social media content with full SEO.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version