राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मै अटल हूँ’ का क्या हैं कनेक्शन ?

Rani Kumari
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मै अटल हूँ’ का क्या हैं कनेक्शन ?

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मै अटल हूँ’ का क्या हैं कनेक्शन ?

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी बहुत जल्द अपनी Movies ‘मैं अटल हूं’ के साथ सिनेमाघरों में छाने के लिए तैयार बैठे हैं। 19 जनवरी को ये फिल्म रिलीज हो रही है. ‘मैं अटल हूं’ भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी किरदार पंकज त्रिपाठी ने निभाया है। मूवी की रिलीज से पहले पंकज त्रिपाठी ने बताया कि । 22 जनवरी को अयोध्या के  श्री राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस दिन का इंतजार भक्तों को काफी लंबे समय से था. राम लला के दर्शन करने के लिए अनेकों स्टार्स को भी आमंत्रित किया गया है. ऐसे में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वो भगवान राम के दर्शन और आशीर्वाद के लिए कब अयोध्या जाएंगे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर पंकज बोले, ‘वहां आज-कल बहुत ही हाई सिक्योरिटी है, बहुत ही बड़ा व खास आयोजन है. हम प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद श्री राम लला के दर्शन करेंगे।’

पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, ‘जब मुंबई से फ्लाइट की सेवाएं शुरू हो जाएंगी मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा दर्शन करने के लिए. सरयू से मेरा पुराना नाता है. जो नदी अयोध्या से गुजरती है उसके तीन नाम है, कमाल है वह जगह. हम काशी विश्वनाथ भी जाते हैं. हम चाहते हैं कहीं दिख न जाएं. हम चुपके से जाते हैं, प्रभु से मिलते हैं तथा मीडिया से बिन मिले चले जाते हैं, यही है मेरी आस्था. मैं आम आदमी हूं उठकर कैमरे के सामने चला गया हूं. मेरे अंदर से आम आदमी निकलता नहीं है तथा अभिनेता मेरे अंदर घुसता नहीं है।

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मै अटल हूँ’ का क्या हैं कनेक्शन ?
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मै अटल हूँ’ का क्या हैं कनेक्शन ?

 

अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है  तथा 19 जनवरी को ‘मैं अटल हूं’ फिल्म रिलीज हो रही है. ऐसे में क्या मेकर्स ने सोच-समझकर इस खास दिन को फिल्म की रिलीज के लिए चुना था? पंकज त्रिपाठी ने बताया की , ’22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है. 19 जनवरी को हमारी फिल्म की प्राण प्रतिष्ठा है. ये फिल्म 25 दिसंबर को ही आनी थी उनके (स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के) जन्मदिन पर परंतु  VFX ज्यादा हो गया. तो उसमें बहुत काम हो गया. जिसके कारण फिल्म लेट हो गई.’ रवि जाधव ने कहा, ‘दो वर्षो से फिल्म पर काम चल रहा है. ये संयोग की बात है वरना किसे पता था कि ये फिल्म आएगी  तथा 22 तारीख  को   प्राण प्रतिष्ठा होंगी।

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा  और पंकज त्रिपाठी की  फिल्म ‘मै अटल हूँ’ रिलीज का तारीख हैं आसपास

अयोध्या में 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है  तथा 19 जनवरी को ‘मैं अटल हूं’ फिल्म रिलीज हो रही है. ऐसे में क्या मेकर्स ने सोच-समझकर इस खास दिन को फिल्म की रिलीज के लिए चुना था? पंकज त्रिपाठी ने बताया की , ’22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है. 19 जनवरी को हमारी फिल्म की प्राण प्रतिष्ठा है. ये फिल्म 25 दिसंबर को ही आनी थी उनके (स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के) जन्मदिन पर परंतु  VFX ज्यादा हो गया. तो उसमें बहुत काम हो गया. जिसके कारण फिल्म लेट हो गई.’ रवि जाधव ने कहा, ‘दो वर्षो से फिल्म पर काम चल रहा है. ये संयोग की बात है वरना किसे पता था कि ये फिल्म आएगी  तथा 22 तारीख  को   प्राण प्रतिष्ठा होंगी।

‘मैं अटल हूं’ की रिलीज को लेकर एक बहस जोड़ो से ये भी चल रही है मूवी  को इस साल होने वाले चुनावों से ठीक पहले रिलीज करना एक पॉलिटिकल स्टैंड है. इस बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘मैं तो सोच रहा था कि फिल्मों से यदि भारतीय मतदाता प्रेरित होने लगे तो आप उनका मूल्यांकन गलत कर रहे हैं. आप हमारे देश के मतदाता को बहुत कम आंक रहे हैं.’

राजनैतिक व्यक्तित्व की फिल्म है मैं अटल हूं?

अटल बिहारी बाजपेयी के बारे में बताते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा कि किरदार बड़े होते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि ‘मैं अटल हूं’ एक राजनीतिक फिल्म है या नहीं. वो बोले, ‘ये राजनीतिक फिल्म नहीं है, राजनैतिक व्यक्तित्व की मूवी  है। वो कवि थे, उनकी जिंदगी राजनीति से जुड़ी थी. हमने प्रयास किया है कि उनके जीवन के हर पहलू को छूते चलें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *