राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले श्री राम की भक्ति में झूम उठे रवि किशन
वायरल हुआ न्यू भक्ति मय song , सुनकर झूम उठेगा मन राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से होने से पहले भगवान श्री राम की भक्ति में डूबे रवि किशन।
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन से पहले भोजपुरी के जाने माने सुपरस्टार रवि किशन ने अपना नया song ‘अयोध्या के श्रीराम’ रिलीज किया है। इस song में वह श्री राम की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं।
रवि किशन के न्यू Song:
इस समय चारों तरफ राम मंदिर के उद्घाटन की धूम पूरे भारत के कोने कोने में नजर आ रही है। आम जनता से लेकर बड़े बड़े लोग भी राम की भक्ति में डूब हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में भला भोजपुरी स्टार रवि किशन कैसे पीछे रह सकते हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन होने से पहले सुपरस्टार ने अपना नया राम भजन रिलीज किया है, जो बहुत ही चर्चा में बना हुआ है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम की भक्ति में डूबे रवि किशन
इस गाने में रवि किशन भगवान जय श्रीराम के नारे लगता हुए नजर आ रहे हैं. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर बहुत ही छा गया है। एक्टर के इस song ने पूरा माहौल राममय कर दिया है।वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरफ से भोजपुरी स्टार राम की भक्ति में झूमते हुए नजर आ रहे है।
YouTube :-
यूट्यूब पर ये song बहुत ही धमाल मचा रहा है। इस गाने में माधव एक राजपूत ने गाया है, तो वहीं गाने के बेहतरीन लिरिक्स को मीनाक्षी ने लिखा है।
अक्षरा सिंह ने भी गाया राम भजन
बता दें कि रवि किशन से पहले अक्षरा ने भी राम भजन रिलीज किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. एक्ट्रेस ने भगवान राम पर भजन गाया है, जिसका नाम ‘राम सबके हैं’।. अक्षरा सिंह की आवाजा में गाया हुआ ये गाना खूब वायरल हुआ. राम भक्तों को समर्पित किए गए इस गाने की बोल बेहद खूबसूरत हैं।बता दें कि अक्षरा ने खुद इस गाने को गाया है। वहीं खेसारी लाल यादव और अरविंद अकेला कल्लू ने भी राम भजन रिलीज किया है.
रवि किशन नेटवर्थ
रवि किशन का भोजपुरी इंडस्ट्री में एक बड़ा ही नाम हैं। एक्टर को भोजपुरी इंडस्ट्री का अमिताभ बच्चन कहा जाता है। भोजपुरी के साथ-साथ वे बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. हाल ही में उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज में देखा गया था. पिछले लंबे समय से भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करते आ रहे है रवि किशन भी करोड़ों रुपये के मालिक हैं. उनके नेटवर्थ की बात करें तो रवि किशन के पास 20 से 21 करोड़ के मालिक है।
वहीं फिल्म के साथ-साथ रवि किशन राजनीति में भी बहुत ही सक्रिए हैं. वर्ष 2014 में कांग्रेस का चुनाव हारने के बाद उन्होंने 2017 में बीजेपी पार्टी ज्वाइनकर लिया था। वर्ष 2019 में वह गोरखपुर से चुनाव लड़े और उन्हें जीत हासिल हुई।वहीं अब वह सांसद का पद संभाल रहे हैं।