Ram Mandir Ki Murti Kisne Banayi Hai: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का उद्घाटन हो चुका हैं, जिसके साथ राम लल्ला भी मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान जा चुके हैं। राम मंदिर के उद्घाटन वाले दिन लगभग पूरी दुनिया ही राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा वाला कार्यक्रम देख रही थी।
जिसके साथ अब लगभग राम में आस्था रखने वाले सभी लोग अयोध्या जा कर राम लल्ला के दर्शन करना चाहते हैं, चूँकि यहां पर जो राम लल्ला का स्वरूप विराजमान किया गया हैं वो बहुत ही सुंदर हैं तथा सभी लोग राम लल्ला के स्वरूप को देखकर उनमें राममय हो जा रहे हैं।
ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो Ram Mandir Ki Murti Kisne Banayi Hai के बारे में जानना की अभिलाषा रखते हैं, ताकि उन्हें भी पता लग सके कि आखिर किस व्यक्ति ने राम लल्ला का इतना सुंदर स्वरूप बनाया हैं। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Ram Mandir Ki Murti Kisne Banayi Hai के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, तो आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़िएगा।
इस व्यक्ति ने बनाई हैं राम लल्ला की मूर्ति – Ram Mandir Ki Murti Kisne Banayi Hai
मीडिया से प्राप्त रिपोर्ट्स के जानकारी के अनुसार भारत के कर्नाटका में रहने वाले मशहूर मूर्तिकार अरुण योगिराज ने राम लल्ला की मूर्ति बनाई हैं। आपसभी को ये भी बता दें कि राम लल्ला की मूर्ति बनाते समय अरुण योगिराज के आंख में चोट लग गई थी, पर भी इसकी परवाह ना करते हुए उन्होंने मूर्ति को बनाने के कार्य को जारी रखा जिसके कारण उन्होंने इतनी सुंदर राम लल्ला की मूर्ति अंततः बना ही दी।
प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए राम लल्ला की मूर्ति बनाने से पूर्व भी अरुण योगिराज ने अनेकों प्रसिद्ध मूर्तियां बनाई हैं। आपसभी को यह भी बता दें कि उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम में जगद्गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा ,दिल्ली के इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, मैसूर में भगवान हनुमान की 21 फीट की मूर्ति भी अरुण योगीराज द्वारा ही बनाई हैं।
पिता से सीखी थी मूर्तिकारी
अरुण योगिराज के पिता भी एक बहुत ही जानेमाने मूर्तिकार थे, जो बेहद ही सुंदर मूर्तियां बनाते थे। उस समय अरुण योगिराज MBA की पढ़ाई कर रहे थे तथा आगे जाकर उन्होंने कोई नौकरी का प्रयास किया मगर पिता को मूर्ति गढ़ते हुए देख उन्हे भी मूर्तियां बनाने का मन किया।
जिसके बाद उन्होंने अपने पिता से मूर्तिकारी के गुण सीखी तथा आज अरुण भारत के सबसे मशहूर एवं सबसे अधिक प्यार किए जाने वाले मूर्तिकार बन चुके हैं।
इसके आलावा जब अरुण योगिराज जी की बनाई हुई राम लल्ला की मूर्ति, प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए चुनी गई थी तब इनका सम्पूर्ण परिवार खुशी से झूम उठा था। जिसके बाद अरुण योगिराज ने मीडिया के समक्ष यह बात कही थी कि “आज पूरा दुनिया का सबसे अधिक सौभाग्यशाली व्यक्ति मैं हूं”।
प्रभु श्रीराम का मंदिर खुल चुका हैं आम जनता के लिए!
आपसभी को बता दें कि 22 जनवरी 2024 के दिन राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका हैं, जिसके बाद अगले ही दिन से मंदिर सभी राम भक्तो के लिए खोला जा चुका हैं। मतलब अब आप भी अयोध्या राम मंदिर जा कर राम लल्ला के दर्शन कर सकते हैं तथा प्रभु श्रीराम के समक्ष अपनी अभिलाषा व्यक्त कर सकते हैं ।
हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपसभी को Ram Mandir Ki Murti Kisne Banayi Hai के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Ram Mandir Ki Murti Kisne Banayi Hai की जानकारी हासिल हो सके।
ये भी पढ़े :-
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मै अटल हूँ’ का क्या हैं कनेक्शन ?