Toyota Electric SUV की भयंकर हुंकार, शानदार के फीचर्स तथा पॉवर के साथ होगी लॉन्च, Tata भी हैरान!

Murari Kumar - Senior Content Writer
Toyota Electric SUV

Toyota Electric SUV की भयंकर हुंकार, शानदार के फीचर्स तथा पॉवर के साथ होगी लॉन्च, Tata भी हैरान!

Toyota Electric SUV: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने यूरोपीय के बाजारों में अपनी नये इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारें में बताया हैं। मारुति सुजुकी तथा टोयोटा मोटर्स के बीच हुई समझौता के दौरान बेल्जियम में टोयोटा ने केनेस्की फोरम मैं विश्व प्रीमियर किया है।

टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी काफी हद समानता की दृष्टि कोण से मारुति सुजुकी ईवीएस पर आधारित दिखती  है, जिसे की 2025 तक भारत के  बाजारों  में लॉन्च किया जाने वाला है। टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2024 तक यूरोपीय  बाजारों में उतारा जाने वाला है। आगे टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

Toyota Electric SUV की भयंकर हुंकार, शानदार के फीचर्स तथा पॉवर के साथ होगी लॉन्च, Tata भी हैरान!
Toyota Electric SUV

Design of Toyota Electric SUV

टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी BZ4X के समान  आगे का डिजाइन भाषा के साथ आती है। इसमें सामने की ओर  स्लाइक ग्रिल डिजाइन एवं एक पूरी चौड़ाई में चलने वाली एलइडी डीआरएल बार के साथ एक सी टाइप एलइडी हेडलैंप दिए गए हैं। फ्रंट  की ओर एक बड़ा ब्लैक फिनिश के साथ एयरडैम तथा शानदार  स्पोर्टी लुक देखने को मिलता है। साइड प्रोफाइल काफी हद तक मारुति सुजुकी ईवीएस के जैसा नजर आता है।

साइड में से फ्लेयर्ड व्हील आर्च के साथ पांच स्पोक एलॉय व्हील्स मिलते हैं, एवं  इसको छोड़कर इसमें शक्तिशाली  बॉडी क्लैड्डिंग दी गई है। एलॉय व्हील्स एयरोडायनेमिक्स दिए गए हैं, हालाँकि की संभावना है की लॉन्च करते वक्त इस एलॉय व्हील्स के साथ रिप्लेस किया सकता हैं ।

पीछे की ओर भी इसे कनेक्ट एलइडी टेल लाइट यूनिट के साथ स्पॉयलर एवं  ग्रे ब्लैक फिनिश के साथ बंपर व  सिल्वर स्किड प्लेट मिलता है। इसके रोड पर उपस्थित अन्य गाड़ियों के तुलना में खासकर शानदार होने वाली है।

Dimension of Toyota Electric SUV

Toyota Electric SUV

टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी का आयाम 4,300mm लंबी, 1,820mm चौड़ी  तथा 1,620mm ऊंची है। इसका व्हीलबेस 2,700mm का दिया गया है, जैसाकि  मारुति सुजुकी ईवीएस में भी समान है। लेकिन टोयोटा इलेक्ट्रिक एसयूवी से मारुति इलेक्ट्रिक एसयूवी से 20mm लंबी तथा अधिक चौड़ी है।

Cabin of Toyota Electric SUV (Toyota Electric SUV की भयंकर हुंकार, शानदार के फीचर्स तथा पॉवर के साथ होगी लॉन्च, Tata भी हैरान!)

दरअसल अभी तक इसके केबिन तथा फीचर्स के बारे में कोई भी विशेष जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है परन्तु  ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका केबिन काफी हद तक मारुति सुजुकी ईवीएस के जैसा होने वाला है। इसमें मारुति सुजुकी ईवीएस के ही समतुल्य  सेंट्रल कंसोल के साथ डैशबोर्ड लेआउट तथा प्रीमियम लेदर सीट मिलने वाला है। इसके साथ ही अनेकों स्थानों पर हमें सॉफ्ट टच की सुविधा तथा एंबिएंट लाइटिंग दिया जाएगा।

Features list of Toyota Electric SUV

Toyota Electric SUV

इसके  सुविधाओं में इसे बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तथा वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलने वाली है। अन्य हाईलाइट में इसे 360 डिग्री कैमरा, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, बेहतरीन साउंड सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल तथा इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ के साथ पेश किये जाने की संभावना है।

Toyota Electric SUV

इसके अलावा भी सुरक्षा सुविधा में ADAS तकनीकी के साथ पेश किए जाने की आशा की जा रही है।

Toyota Electric SUV Battery & Range

टोयोटा इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी को सिंगल मोटर फ्रंट व्हील ड्राइव तकनीकी तथा ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव तकनीकी के साथ पेश किया जाने की उम्मीद है। जबकि इस दो बैटरी विकल्पों के साथ संचालित किया जाने वाला है। परंतु टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से अभी तक इसके बैटरी विकल्प एवं रेंज के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है। हमें आशा है कि इसमें कम से कम 500 किलोमीटर तक की रेंज मिलने वाली है।

Toyota Electric SUV

Toyota Electric SUV Launching Date of Toyota Electric SUV in India

सर्व प्रथम इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूरोपीय बाजारों में 2024 की पहली छमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है! जब की भारत के बाजारों में 2026 तक पेश किए जाने की उम्मीद है। चूँकि 2025 तक मारुति सुजुकी ईवीएस  को पेश किया जाएगा। इसकी क़ीमत के बारे में भी कोई विशेष जानकारी नहीं है।

Toyota Electric SUV Rivals

लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला भारत के बाजारों में Nissan Arya EV तथा Tata Curvv EV के साथ होता है।

 

Share This Article
By Murari Kumar Senior Content Writer
Follow:
I am Creative Senior Content Writer with 5+ years of experience producing articles, newsletters, and social media content with full SEO.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version