TVS Apache RTR 160 4V न्यू एडिशन के साथ हुई लांच, इतने खतरनाक फीचर और मात्र इतनी कीमत पर

Murari Kumar

TVS Apache RTR 160 4V न्यू एडिशन के साथ हुई लांच, इतने खतरनाक फीचर और मात्र इतनी कीमत पर

TVS Apache RTR 160 : नया साल की शुरुआत के साथ ही भारत के बाजारों में अनेकों बेहतरीन बाइकों की पेशकश हो रही है जिसमें से ही एक टीवीएस मोटर ने इंडिया में न्यू ब्लू एडिशन की TVS Apache RTR 160 4V ड्यूल चैनल एबीएस नई edition के साथ लांच कर दी है | अपाची का यह मॉडल 160 सीसी के सिंगल सिलेंडर पर बेस हैं तथा  यह बाइक न्यू ब्लू कलर के साथ देखने मिलती है | आगे TVS Apache RTR 160 4V की और अधिक विशेष जानकारी दी गई है |

TVS Apache RTR 160 4V न्यू एडिशन के साथ हुई लांच, इतने खतरनाक फीचर और मात्र इतनी कीमत पर
TVS Apache RTR 160 4V न्यू एडिशन के साथ हुई लांच, इतने खतरनाक फीचर और मात्र इतनी कीमत पर

VS Apache RTR 160: एक 160cc के सेगमेंट में आने वाली एक शानदार बाइक है इस बाइक में न्यू फीचर तथा मोड्स देखने को मिलते हैं तथा इस बाइक की कीमत अनुमानन 1.48 ऑन रोड कीमत बताई जा रही है | इस गाड़ी का कुल वजन 144 kg किलोग्राम है | यह बाइक एक वेरिएंट तथा 2 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस बाइक की अधिकतम  स्पीड  114 kmph की बताई जा रही है  |

EMI Plan of TVS Apache RTR 160 4V

टीवीएस अपाचे RTR 160 को हाल ही में अपडेट कर पुनः लॉन्च किया गया है. जिसकी शुरुआती कीमत 1.48 ऑन रोड कीमत बताई जा रही है | इस बाइक को आपसभी सबसे कम EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं | जिसमें 14000 हजार की डाउन पेमेंट करके 36 महीना (Month)  की किस्त बनवा सकते हैं इस किस्त में 4,194 की महीने की किस्त भरनी पड़ेगी तथा इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 का आएगा  तथा  टोटल बैंक लोन 1,30,552 रुपए का होगा |

Design of TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 यह एक बेहतर लुक में आने वाली लाज़वाब  बाइक है | इस बाइक के लेटेस्ट खूबियां में अब इसमें आपसभी को एलईडी टर्न इंडिकेटर, फूल एलइडी लाइटिंग से सजाया गया है तथा एलइडी हेडलैंप के साथ डीआरएल लाइटिंग तथा पोजीशन फंक्शन दिए गए हैं ताकि इस बाइक का लुक यूनिक तथा  आकर्षक  दिखे | इस नए रंग पेंट विकल्प में आपको ब्लू, ब्लैक, रेड जैसे तीन अन्य रंग के साथ मौजूद है |

यदि इस बाइक के सुविधा की बात की जाए तो इसमें बहुत से अन्य फीचर देखने मिलते हैं, जैसे की तीन से चार इंच की डिस्प्ले, रीडिंग मोड्स,स्पोर्ट,रेनिंग,अर्बन जैसे स्पॉट मोड,एलइडी हेडलैंप,एलईडी इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, जैसे अन्य एवं  फीचर तथा रियल रेडियल टायर शानदार  क्लच लवर्स जैसे अनेकों फीचर इस बाइक में देखने को मिलते हैं |

TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V न्यू एडिशन के साथ हुई लांच, इतने खतरनाक फीचर और मात्र इतनी कीमत पर

SL.No Feature Specification
1 Engine Type SI, 4 stroke, Oil cooled, SOHC, Fuel Injection
2 Engine Capacity 159.7 cm³
3 Maximum Power Sport: 12.91 kW @ 9250 rpm (17.55 PS)
4 Urban/Rain: 11.5 kW @ 8600 rpm (15.64 PS)
5 Maximum Torque Sport: 14.73 Nm @ 7250 rpm
6 Urban/Rain: 14.14 Nm @ 7250 rpm
7 Fuel Supply System Fuel Injection: Bosch – Closed loop
8 Valve per Cylinder 4 Valves
9 Ignition Electric start
10 Power to Weight Ratio 0.088 kW/kg
11 Cooling System Oil cooled with Ram Air Assist
12 Muffler Twin pipe and twin barrel design
13 Gear Box 5-speed gear box
14 Rear Suspension Mono Shock
15 Frame Double cradle Split Synchro Stiff Frame
16 Front Suspension Telescopic Forks
17 Max Speed Sport: 114 km/h
Urban/Rain: 103 km/h

 

टीवीएस अपाचे आरटीआर को शक्ति प्रदान करने  के लिए 159cc का SI, 4 stroke, Oil cooled आता है इसमे एक शक्तिशाली इंजन देखने मिलता है जो की सबसे हाईएस्ट पावर स्पोर्ट मोड पर 12.91 kW @ 9250 rpm की पावर निकाल करके देता है तथा अर्बन मोड पर यह इंजन  Urban/ Rain : 11.5 kW @ 8600 rpm की पावर के साथ चलता है|

TVS Apache RTR 160 4V  के हार्डवेयर सस्पेंशन के कार्यों का संपादन  करने के लिए इसमें आगे की तरफ  Telescopic Fork सस्पेंशन देखने मिलता है तथा पीछे की तरफ वेयर गैस मोनो शॉक सस्पेंशन देखने मिलता है | इसके अलावा ब्रेक स्क्रीन ब्रेकिंग किसके सिस्टम के लिए दोनों ओर इसमें डिस्क ब्रेक दिए गए हैं |

TVS Apache RTR 160 4V rivals (TVS Apache RTR 160 4V न्यू एडिशन के साथ हुई लांच, इतने खतरनाक फीचर और मात्र इतनी कीमत पर)

TVS Apache RTR 160 का मुकाबला भारत के बाजारों  Suzuki Gixxer और Yamaha R3 जैसी  बाइक से होता है |

 

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *