ऐसा ऑफर अब नहीं मिलेगा, Yamaha MT 15 केवल 6,069 रुपए की किस्त में आपका, अभी चेक करें प्लान

Murari Kumar
Murari Kumar - Senior Content Writer
Yamaha MT 15 केवल 6,069 रुपए की किस्त में

ऐसा ऑफर अब नहीं मिलेगा, Yamaha MT 15 केवल 6,069 रुपए की किस्त में आपका, अभी चेक करें प्लान

Yamaha MT 15 EMI Plan: ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा आपको , Yamaha MT 15 केवल  6,069 रुपए की किस्तों में आप अपने घर ले जा सकते है। इसकी पूरी जानकारी आगे हम देने जा रहे हैं। वर्तमान समय में यामाहा एमटी 15 सबसे  अधिक पसंद की जाने वाली नेकेड मोटरसाइकिल है। जो कंटाप लुक के साथ भारत बाजारों में पेश की जाती है।

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यामाहा एमटी 15 की कीमत, EMI Plan, फीचर्स तथा इंजन के साथ-साथ इसके अन्य जानकारी विस्तार पूर्वक आपको बताने वाले हैं।

ऐसा ऑफर अब नहीं मिलेगा, Yamaha MT 15 केवल 6,069 रुपए की किस्त में आपका, अभी चेक करें प्लान
ऐसा ऑफर अब नहीं मिलेगा, Yamaha MT 15 केवल 6,069 रुपए की किस्त में

Yamaha MT 15 On Road Price

यामाहा एमटी 15 भारत के बाजारों में तीन वेरिएंट एवं सात रंग विकल्पों के साथ उपलब्ध है जिसमें प्रथम वेरिएंट की कीमत 1,95,646 रुपए द्वितीय वेरिएंट की कीमत 2,00,268 रुपए तथा तृतीय वेरिएंट मोटोजीपी एडिशन की कीमत 2,01,988 रुपए है यह सारी कीमत दिल्ली की ऑन रोड कीमत है।

 EMI Plan Of Yamaha MT 15

यामाहा एमटी 15 को आप केवल  6,069 रुपए की किस्तों पर अपने घर ले जा सकते हैं। इसके लिए आपसभी को 35,000 रुपए की डाउन पेमेंट करने होंगे। इस डाउन पेमेंट के साथ ही यामाहा एमटी 15 को 3 साल के कार्यकाल पर 12% की ब्याज दर के साथ सिर्फ 6,069 रुपए के हर महीने की EMI Plan को जमा कर आप अपने घर ले जा सकते हैं।

ऐसा ऑफर अब नहीं मिलेगा, Yamaha MT 15 केवल 6,069 रुपए की किस्त में आपका, अभी चेक करें प्लान
EMI Plan Of Yamaha MT 15

ध्यान दें : यह EMI Plan आपके शहर तथा डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं इससे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आपसभी अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

Colours Yamaha MT 15

यामाहा एमटी 15 को आपसभी सात रंग विकल्पों  Racing Blue, Cyan Storm, Ice Fluo-Vermillion, Metallic Black DLX, Dark Matte Blue, Metallic Black (2023) एवं MotoGP Edition में उपलब्ध है।

ऐसा ऑफर अब नहीं मिलेगा, Yamaha MT 15 केवल 6,069 रुपए की किस्त में आपका, अभी चेक करें प्लान

Features Yamaha MT 15

यामाहा एमटी 15 की सुविधा में आपसभी को इसके साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश की जाती है। इसके अलावा इसके स्मार्टफोन एप्लीकेशन के साथ आप ब्लूटूथ को कनेक्ट कर सकते हैं। इसके सहयोग से आप सभी इसके डिस्प्ले पर कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट तथा ईमेल नोटिफिकेशन को प्राप्त कर सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स में आपसभी को स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट तथा समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं।

ऐसा ऑफर अब नहीं मिलेगा, Yamaha MT 15 केवल 6,069 रुपए की किस्त में आपका, अभी चेक करें प्लान
Engine Of Yamaha MT 15

Engine Of Yamaha MT 15

यामाहा एमटी 15 के इंजन की यदि बात करें तो इसमें आपसभी को 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्ट इंजन मिलता है। जो 10,000 आरपीएम पर 18.1bhp की पावर तथा 7,500 आरपीएम पर 14.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।

Yamaha MT 15 Suspension & brakes

इसके सस्पेंशन तथा  ब्रेक के कार्यों के संपादन करने के लिए इसमें आगे की तरफ 7 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स एवं पीछे की ओर मोनो-शॉक के साथ इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में डुएल चैनल ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम के द्वारा इसके दोनों चक्कों पर डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है।

Also Read This:-Bajaj Pulsar RS 400 लांच होते ही अपने न्यू फीचर्स तथा लुक के साथ करेगी सबको खलास

Also Read This:-New Yamaha R3, MT 03 दिसंबर 2023 में होगी लांच अपने फीचर्स से मचाएगी भाड़ी तबाही 

Share This Article
By Murari Kumar Senior Content Writer
Follow:
I am Creative Senior Content Writer with 5+ years of experience producing articles, newsletters, and social media content with full SEO.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *