TVS की ये बाइक इंटरनेट पर मचा रही है डबल धमाल अपने पॉवरफुल इंजन तथा एडवांस फीचर्स से, मात्र इतनी कीमत पर

Murari Kumar
TVS की ये बाइक इंटरनेट पर मचा रही है डबल धमाल अपने पॉवरफुल इंजन तथा एडवांस फीचर्स से, मात्र इतनी कीमत पर

TVS की ये बाइक इंटरनेट पर मचा रही है डबल धमाल अपने पॉवरफुल इंजन तथा एडवांस फीचर्स से, मात्र इतनी कीमत पर

TVS Raider 125: टीवीएस मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी भारत के बाजारों में एक से बढ़कर एक शानदार मोटरसाइकिल को पेश करती है। जिसमें इसकी सेगमेंट की सबसे  अलग मोटरसाइकिल टीवीएस रेडर 125 को माना जाता है। चूँकि यह पावरफुल इंजन के साथ स्पोर्टी लुक में बेहतर  माइलेज ग्राहकों को प्रदान करती  है। इसके अलावा इसमें अनेकों एडवांस्ड फीचर्स भी मिलता है।

TVS की ये बाइक इंटरनेट पर मचा रही है डबल धमाल अपने पॉवरफुल इंजन तथा एडवांस फीचर्स से, मात्र इतनी कीमत पर
TVS Raider 125

आप सभी कों बता दें कि टीवीएस रेडर 125 को टीवीएस ने अपने सेगमेंट में तत्काल में शामिल किया है। इसे शामिल करने का एकमात्र कंपनी का उद्देश्य भारत के बाजारों में उपलब्ध अन्य मोटरसाइकिल को  कड़ी टक्कर देना है। क्योंकि इस सेगमेंट में टीवीएस कंपनी के पास यह पहला मोटरसाइकिल है जो इस कीमत पर सबसे शानदार माइलेज फीचर्स तथा स्पोर्टी लुक के साथ ग्राहकों के लिए पेश की जाती है।

Engine TVS Raider 125

TVS की ये बाइक इंटरनेट पर मचा रही है डबल धमाल अपने पॉवरफुल इंजन तथा एडवांस फीचर्स से, मात्र इतनी कीमत पर
TVS की ये बाइक इंटरनेट पर मचा रही है डबल धमाल अपने पॉवरफुल इंजन तथा एडवांस फीचर्स से, मात्र इतनी कीमत पर

टीवीएस रेडर 125 शक्तिशाली इंजन द्वारा चालित होती है। इसमें 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, तीन वल्व इंजन का बेहतर उपयोग किया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की शक्ति तथा  6,000 आरपीएम पर 11.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इस इंजन के साथ आप मात्र 5.1 सेकंड के समय में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकते हैं। जबकि इसमें आपको 99 किलोमीटर प्रति घंटे  तक की टॉप स्पीड मिलती है।

Mileage of TVS Raider 125

टीवीएस रेडर 125 की यदि माइलेज की बात की जाय तो इसके साथ 55 से 60 किलोमीटर  प्रति लीटर तक का बेहतर  माइलेज ग्राहकों को मिलता है। इस मोटरसाइकिल का टोटल वजन 123 किलोग्राम है।  इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर तक की है।

Features of TVS Raider 125 (TVS की ये बाइक इंटरनेट पर मचा रही है डबल धमाल अपने पॉवरफुल इंजन तथा एडवांस फीचर्स से, मात्र इतनी कीमत पर)

Features of TVS Raider 125
Display

अब यदि इसके फीचर्स की बात बारीकी से करें तो इसके साथ आपको 5 इंच फुली डिजिटल कलर डिस्प्ले मिलता है। इसमें आपसभी को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट के साथ-साथ वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसके अनेकों फीचर्स में आपसभी को स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट एवं समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Price of TVS Raider 125

टीवीएस रेआदर 125 को भारत के बाजारों में कुल चार वेरिएंट तथा 10 रंग विकल्पों  के साथ में पेश किया गया है।

TVS की ये बाइक इंटरनेट पर मचा रही है डबल धमाल अपने पॉवरफुल इंजन तथा एडवांस फीचर्स से, मात्र इतनी कीमत पर
TVS की ये बाइक इंटरनेट पर मचा रही है डबल धमाल अपने पॉवरफुल इंजन तथा एडवांस फीचर्स से, मात्र इतनी कीमत पर
TVS की ये बाइक इंटरनेट पर मचा रही है डबल धमाल अपने पॉवरफुल इंजन तथा एडवांस फीचर्स से, मात्र इतनी कीमत पर
TVS की ये बाइक इंटरनेट पर मचा रही है डबल धमाल अपने पॉवरफुल इंजन तथा एडवांस फीचर्स से, मात्र इतनी कीमत पर
क्र.सं. वेरिएंट कीमत 
1 रेडर 125 सिंगल सीट – डिस्क ₹ 97,054
2 रेडर 125 डिस्क ₹ 97,998
3 रेडर 125 सुपर स्क्वाड संस्करण ₹ 1,01,161
4 रेडर 125 स्मार्टएक्सनेक्ट ₹ 1,06,573

 

TVS Raider 125 Suspensions & Brakes

इसके सस्पेंशन सेटअप में आप आगे की ओर  टेलीस्कोपिक फोर्क पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक के द्वारा इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है। और इसके ब्रेकिंग के कार्यों को करने के लिए इसके दोनों पहियों पर संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।

TVS Raider 125 Rival

टीवीएस रेडर 125 का मुकाबला भारत के बाजारों  में होंडा एसपी 125, हीरो ग्लैमर तथा बजाज पल्सर एनएस 125 से होता है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *