आठवीं बार पाकिस्तान से जितने के बाद ये क्या बोल गए भारतीय ख़िलाड़ी

Murari Kumar
Murari Kumar - Senior Content Writer

आठवीं बार पाकिस्तान से जितने के बाद क ये क्या बोल गए भारतीय ख़िलाड़ी

अहमदाबाद: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम भारत के विरुद्ध खेलते हुए 191 रनों पर आल  आउट हो गई। जवाबी बल्लेबाजी में भारत के रोहित शर्मा ने 86 रन की  बेहतरीन पारी के बदौलत भारत को  117 गेंद शेष रहते मैच जीता दिया । भारतीय होनहार कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व कप में पाकिस्तान पर सात विकेट से मिली जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। ‘मैन ऑफ द मैच’ जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजों को गुमराह करते हुए सात ओवर में महज 19 रन देकर दो विकेट चटकाए, उन्होंने बेहतरीन लय में चल रहे मोहम्मद रिजवान और शादाब खान को बोल्ड आउट किया। मैच के तुरंत बाद उन्होंने कहा कि,’अच्छा लग रहा है। आपको जितना जल्दी संभव हो विकेट को परखना होता है। हमें जल्दी पता चल गया था कि इस विकेट पर ज्यादा गति नहीं है। ऐसे में हम बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण बनाना चाहते थे।’

बुमराह ने कहा कि युवा क्रिकेटर के तौर पर अपने सीनियर खिलाड़ियों से काफी सवाल पूछते थे जिसने खेल को लेकर उनकी समझ बढ़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘जब मैं युवा था जब सीनियर खिलाड़ियों से पिच और परिस्थितियों के बारे में बहुत सवाल पूछता था। कई बार वे चिढ़ भी जाते थे लेकिन इससे मुझे अपनी समझ को बढ़ाने में ज्यादा मदद मिली। मैं विकेट को परख कर गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं।’

बुमराह ने रिजवान को धीमी गति की गेंद पर बोल्ड करने के बाद रिवर्स स्विंग पर शादाब खान को आउट किया। बुमराह की इस रिवर्स स्विंग गेंद ने कमेंट्री बॉक्स में बैठे इस कला के माहिर पूर्व दिग्गज वकार यूनिस को भी चौका दिया क्योंकि अब एकदिवसीय मैचों में दो नई गेंद का इस्तेमाल होता है। बुमराह ने कहा, ‘मैंने देखा की (रविंद्र जडेजा) की गेंद को अच्छा टर्न मिल रहा था इसलिए रिजवान के खिलाफ धीमी गेंद की योजना बनाई। मेरी यह धीमी गेंद स्पिनरों की तरह रही। मैच में एक समय भी था जब गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। यह आउट स्विंग गेंद थी जो थोड़ी रिवर्स स्विंग हुई। मैंने वकार यूनिस और वसीम अकरम की इस तरह की जादुई गेंदबाजी से काफी सीखा है। उनसे से तारीफ सुनकर अच्छा लगा।’

रोहित शर्मा  ने मैच के बाद कहा, ‘गेंदबाजों ने हमारे लिए जीत की नींव रखी, उन्हें 190 रन पर आउट करना बड़ी बात थी। यह पिच 190 की नहीं थी और एक समय लग रहा था कि वे 280 या 290 रन बनाएंगे लेकिन हमारे पास छह गेंदबाज ऐसे हैं जो मैच जिताने का जज्बा  रखते हैं। हम इस जीत से अति उत्साहित नहीं होना चाहते। यह लंबा टूर्नामेंट है। नौ लीग मैच फिर सेमीफाइनल और फाइनल। हमें संतुलन बनाए रखकर आगे बढ़ना होगा। कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है। हमें मैच के दिन अच्छा खेलना है। अतीत और भविष्य मायने नहीं रखते।’

Share This Article
By Murari Kumar Senior Content Writer
Follow:
I am Creative Senior Content Writer with 5+ years of experience producing articles, newsletters, and social media content with full SEO.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *