इंडियन टीम ने 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाक की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। इंडियन टीम मंगलवार (12 सितंबर) को सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।
IND vs PAK, Asia Cup 2023:इंडिया ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया। बारिश की वजह से बाधित यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ। रविवार (10 सितंबर) को महा मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। भारत ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में मात्र 128 रन ही बना सकी। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके। भारतीय टीम मंगलवार (12 सितंबर) को यानी आज सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। IND vs PAK: इंडिया ने रनों के हिसाब से पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत हासिल की, सुपर-4 में टीम इंडिया का खुला खाता। उसके खाते में दो अंक जुड़ गए हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका के भी दो-दो अंक हैं।
रन मशीन विराट कोहली और पांच माह बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे केएल राहुल ने सोमवार को रिजर्व डे पर एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दिया । विराट और राहुल की बल्लेबाजी के आगे शाहीन आफरीदी और नसीम शाह जैसे गेंदबाज एक विकेट के लिए तरस गए। नतीजा यह निकला कि दोनों बल्लेबाजों ने 194 गेंद में अटूट 233 रन की एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 356 रन पर पहुंचा दिया। यह पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पूर्व 2005 में विशाखापत्तनम में इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ नौ विकेट पर 356 रन बनाए थे।
कोहली ने बनाये रिकॉर्ड्स
विराट ने 94 गेंद में नाबाद 122 रन की पारी खेल रिकॉर्ड्स बना डाले । वह वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वहीं, राहुल ने 106 गेंद में 111 रन बनाए। रविवार को 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाने के बाद बारिश के चलते खेल नहीं हुआ। रिजर्व डे पर यहीं से इंडिया ने पारी आगे बढ़ाई, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान को हारिस रऊफ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बड़ा झटका लगा। रऊफ का एमआरआई कराया गया। पाकिस्तान ने विश्वकप को ध्यान में रखते हुए उनसे आगे गेंदबाजी नहीं कराने का फैसला लिया।
विराट और राहुल ने शुरुआत में सावधानी पूर्वक खेलते बाद में पलटवार किया। राहुल ने इसकी शुरुआत नसीम पर चौका लगाकर की। इसके बाद उन्होंने इफ्तिखार पर छक्का और चौका लगाया। उन्होंने 60 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट ने भी इसके बाद 55 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।