Kawasaki Ninja ZX 10R 40th Anniversary Edition न्यू रंग थीम के साथ लॉन्च!

Murari Kumar

Kawasaki Ninja ZX 10R 40th Anniversary Edition न्यू रंग थीम के साथ लॉन्च!

Kawasaki Ninja ZX 10R :- कावासाकी निंजा अपनी 40वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मना रहा है। जिसके अंतर्गत  कावासाकी ने 2024 निंजा जेडएक्स-10r को एक नई ट्रिम के साथ लॉन्च कर दिया है। जिसमें आपसभी को नए रंग थीम प्राप्त होता है। इसके साथ आपसभी के लिये और भी स्टाइलिश लुक और फीचर्स भी पेश की गई है। इसके बारे में हम आगे आपको सम्पूर्ण विवरण बताने जा रहे हैं।

Kawasaki Ninja ZX 10R Lestest Update

न्यू कावासाकी निंजा ZX 10R संस्करण को जापानी ब्रांड के अंतर्गत नए रंगों में रंगा गया है। यह ब्रांड की चार दशकों की याद को ताजा करता हैं  । यह लाइम ग्रीन, पर्ल क्रिस्टल व्हाइट एवं नीले रंगों में लिपटा  हुआ काफी आकर्षक लुक प्रदान करता है। यह नया सौंदर्य कावासाकी निंजा ZX 10R को काफी आकर्षक लुक देता है। इसको छोड़कर, बाइक के बाकी सभी खास पहलू स्टैंडर्ड मॉडल के समान है। इसके डिजाइन, हार्डवेयर फीचर्स और इंजन मानक वेरिएंट के अनुसार हैं।

Kawasaki Ninja ZX 10R Engine Power

कावासाकी निंजा ZX 10R को पावर देने के लिए 998 सीसी इनलाइन-फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड  मोटर के द्वारा पावर दिया गया है। जो 13,200 आरपीएम पर 200bhp की पावर तथा  11,400 आरपीएम पर 114.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ विशेष रूप जोड़ा गया है।

Kawasaki Ninja ZX 10R New Features

कावासाकी निंजा ZX 10R की फीचर्स सूची में एलईडी लाइट एवं  फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, ईंधन पोजीशन, स्टैंड अलर्ट, हेलमेट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, वास्तविक समय जैसे मानक रीड आउट को प्रदर्शित करता है। इसके अलावा इसके अत्याधुनिक फीचर्स में आपसभी को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ टर्न बाय टर्न नेवीगेशन सिस्टम भी मिलता है।

Feature Description
Engine 998cc Inline-Four-Cylinder, Liquid-Cooled
Power 200bhp @ 13,200 RPM
Torque 114.2nm @ 11,400 RPM
Transmission 6-Speed Gearbox
Colors Lime Green, Pearl Crystal White, Blue
Lights LED Headlights and Tail Lights
Instrument Cluster Fully Digital Display: Speedometer, Tachometer, Trip Meter, Gear Position, Fuel Position, and More
Safety Features Dual-Channel ABS, Traction Control
Suspension Front: Showa BFF Forks, Rear: Showa BFRC Monoshock
Brakes Front: 330mm Dual-Disc Brakes, Rear: 220mm Single-Disc Brake
Additional Features Smartphone Connectivity, Call Alerts, SMS Alerts, Email Notifications, Turn-by-Turn Navigation
Price (US) $19,149 (Ex-Showroom)
Price (INR) Approximately ₹15.93 Lakh

 

Kawasaki Ninja ZX 10R
-Kawasaki Ninja ZX 10R
Kawasaki Ninja ZX 10R Exclusion and Brakes

इसके सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर शोवा बीएफएफ फोर्क्स तथा पीछे की ओर शोवा बीएफआरसी रियर मोनोशॉक मिलता है तथा इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर 330mm डुएल डिस्क ब्रेक एवं पीछे की तरफ 220mm सिंगल डिस्क ब्रेक को जोड़ा गया है।  इसके सुरक्षा सुविधा में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डुएल चैनल एब्स, ट्रेक्शन कंट्रोल जैसी खास  सुरक्षा सुविधा मिलती है।

Kawasaki Ninja ZX 10R Cost

कावासाकी निंजा ZX 10R के 40 में वर्षगांठ संस्करण को US में लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 19,149 अमेरिकी डॉलर एक्स शोरूम है। जो भारत की रुपए में 15.93 लाख रुपए की होती है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *