Kia Sonet Facelift 2024 हुई भारत के बाजार में लॉन्च, अपने शानदार के फीचर्स तथा मनमोहक लुक

Murari Kumar

Kia Sonet Facelift 2024 हुई भारत के बाजार में लॉन्च, अपने शानदार के फीचर्स तथा मनमोहक लुक

Kia Sonet Facelift 2024: किआ मोटर्स ने भारत के बाजारों में अपनी नई जनरेशन सोने फेसलिफ्ट का अनावरण कर दिखाया है। यह किआ सोनेट का अभी तक का पहला अपडेट होने वाला है। किआ सोनेट सब 4 मी एसयूवी सेगमेंट के अंदर एक लग्जरी एसयूवी के रूप में उभर कर आती है।

इसकी बुकिंग भारत के बाजारों में 20 दिसंबर 2023 से शुरू किया जाने वाला है, जबकि इसे लॉन्च न्यू साल की शुरुआत के साथ किए जाने की उम्मीद है। दरअसल कुछ डीलरशिप के द्वारा अनाधिकारिक  तौर पर इसकी बुकिंग की जा रही है।

Design Update of Kia Sonet Facelift

अनावरण की गई नया जनरेशन किआ सोनेट में हमे सामने की ओर न्यू डिजाइन किया गया ग्रिल के साथ फ्रंट डिजाइन मिलता है, जिसमें  सामने की ओर नुकीले आकार की एलइडी डीआरएल के साथ संशोधन कर बंपर और फोग लाइट के साथ एक चिकनी जोड़ी में अधिक स्पोर्टी लुक के साथ सिल्वर स्किड प्लेट दिया गया है। पुराने जनरेशन के सामने  यह और अधिक स्पोर्टी कैरेक्टर के साथ आती है।

जबकि साइट प्रोफाइल में इसे एक नया मिश्र धातु के पहियों के साथ दिखाया गया है। पीछे की ओर नया डिजाइन किया गया एलइडी टेल लाइट यूनिट के साथ दोबारा संशोधित किया गया बंपर भी मिलता है।

Cabin of Kia Sonet Facelift (Kia Sonet Facelift 2024 हुई भारत के बाजार में लॉन्च, अपने शानदार के फीचर्स तथा मनमोहक लुक)

यदि केबिन की बता की जाय तो अंदर केबिन की ओर हमें इसका डिजाइन लेआउट वर्तमान मॉडल के समान देखने को मिलता है। परन्तु फेसलिफ्ट किआ सोनेट में अलग नए फीचर्स के साथ नई लेदर सीट्स की पेशकश की गई है। इसको छोड़कर  हमें अनेकों स्थानों को सॉफ्ट टच की सुविधा तथा कई लग्जरी फीचर्स मिलते हैं।

Features list of Kia Sonet Facelift

अगर सुविधाओं बात की जाय तो इसमें जुड़ा हुआ दो स्क्रीन 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम तथा 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा इस वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 70 से अधिक कनेक्टेड कार तकनीकी, आगे की ओर  हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीट, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ एवं बॉस का प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है।

Safety features Of Kia Sonet Facelift

सुरक्षा सुविधा के मामले में इसे 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ओर स्टेंडर्ड तौर पर सिक्स एयरबैग मिलता है। जबकि इसके अलावा इसे लेवल 1 ADAS तकनीकी के साथ पेश किया गया है, जो की बेहतरीन 10 फीचर्स के साथ आती है। लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, हाई बीम एसिस्ट, ड्राइवर चेतावनी, लाइन में बनाए रखना, पैदल तथा साइकिल यात्री की सुरक्षा दिया गया है। इसके अलावा अभी इसके टॉप मॉडल में फाइंड माय कार की सुविधा भी दी गई है।

Engine of Kia Sonet Facelift

बोनट के नीचले हिस्से में  वर्तमान इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। दरअसल अब इसके डीजल इंजन विकल्प के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन की सुविधा नहीं मिलती है। नीचे इंजन विकल्प के बारे में निम्न तौर पर विशेष जानकारी दी गई है।

Price of Kia Sonet Facelift in India

फेसलिफ्ट किआ सोनेट की कीमत भारत के बाजारों में 8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने की संभावना है। जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब करीब  15 लाख रुपए होने की उम्मीद है!

Kia Sonet Facelift Rivals

लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला भारत के बाजारों में Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue, Renault Kiger, Nissan Magnite, Mahindra XUV 300 के साथ हो सकता है!

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *